नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए रोशनी को सहयोग करेगी पुलिस
नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए रोशनी को सहयोग करेगी पुलिसवरीय संवाददाता, रांचीनेत्रदान को बढ़ावा के लिए झारखंड पुलिस रोशनी संस्था को सहयोग करेगी. डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर एडीजी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि दुर्घटना में आकस्मिक मौत की सूचना रोशनी संस्था […]
नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए रोशनी को सहयोग करेगी पुलिसवरीय संवाददाता, रांचीनेत्रदान को बढ़ावा के लिए झारखंड पुलिस रोशनी संस्था को सहयोग करेगी. डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर एडीजी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि दुर्घटना में आकस्मिक मौत की सूचना रोशनी संस्था को दी जाये. रोशनी संस्था नेत्रदान को लेकर जमशेदपुर, रांची समेत अन्य शहरों में काम करती है. मुख्यालय के निर्देश पर जमशेदपुर के एसएसपी ने सभी थाना के प्रभारियों को पत्र लिख कर कहा है कि सड़क दुर्घटना या आकस्मिक मौत के मामलों की जानकारी रोशनी संस्था के सचिव रजनीश कुमार को दें, ताकि संस्था द्वारा मृतक के परिवार से संपर्क कर उन्हें मृतक का नेत्रदान करने के लिए प्रेरित कर सके. अगर मौत के छह घंटे के भीतर नेत्रदान किया जाता है, तो किसी नेत्रहीन के आंखों की रोशनी आ सकती है.