36 वार्ड सदस्य नर्विरिोध नर्विाचित
36 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितगारू. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 60 वार्डों में से 36 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. अब शेष 24 वार्डों के लिए मतदान कराया जायेगा. निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों को बीडीअो देवराम भगत एवं ऑब्जर्वर सुनील दत्त खाखा ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया. अब धांगरटोला […]
36 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितगारू. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 60 वार्डों में से 36 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. अब शेष 24 वार्डों के लिए मतदान कराया जायेगा. निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों को बीडीअो देवराम भगत एवं ऑब्जर्वर सुनील दत्त खाखा ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया. अब धांगरटोला पंचायत के 12 में से पांच, मायापुर पंचायत के पांच में से एक, बारेसाढ़ के एक, कारवाई के सात में से तीन, घासीटोला के सात में से पांच, चोरहा पंचायत के 10 में से पांच, कोटाम के पांच में से दो, रूद के आठ में से तीन वार्ड में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होगा. पंचायत में मुखिया पद के सबसे अधिक 11 प्रत्याशी कोटाम एवं सबसे कम तीन मायापुर पंचायत में रह गये हैं.