17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले मुआवजा, फिर नर्मिाण: हलीमा बीबी

पहले मुआवजा, फिर निर्माण: हलीमा बीबीनप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने निर्माणधीन सड़क का किया निरीक्षणफोटो: कैप्सन– निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).बी मोड़ से उंटारी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्माणाधीन सड़क का विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान […]

पहले मुआवजा, फिर निर्माण: हलीमा बीबीनप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने निर्माणधीन सड़क का किया निरीक्षणफोटो: कैप्सन– निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).बी मोड़ से उंटारी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्माणाधीन सड़क का विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने सड़क के संवेदक पर मनमानी व दबंगई से काम करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने अध्यक्ष से संवेदक की शिकायत करते हुए कहा कि सड़क का सीमांकन नहीं कराया गया. इतना ही नहीं, बगैर किसी सूचना व मुआवजा दिये रैयती जमीन पर कब्जा कर सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा किया. ग्रामीणों की मानें, तो सड़क निर्माण मे लगाया जा रहा मेटल व बोल्डर निम्न स्तर का है. अध्यक्ष हलीमा बीबी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि संवेदक की मनमानी व दबंगई नहीं चलने दी जायेगी. रैयती जमीन लेने पर प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देना ही होगा. पहले ग्रामीणों को मुआवजा मिले, उसके बाद ही भूमि का अधिग्रहण हो. उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रतिनिधि व ग्रामीण विकास विरोधी नहीं हैं. लेकिन विकास न्याय के साथ होना चाहिए. विकास के नाम पर ग्रामीण का शोषण नहीं होने दिया जायेगा और न ही सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता किया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो संबंधित विभाग के सचिव व मंत्री से मिल कर संवेदक पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. संवेदक बिट्ठल सिंह ने ग्रामीणों के सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मुआवजे का प्रक्रिया प्रगति पर है. निरीक्षण में अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी, वार्ड पार्षद नजमुद्दी नूरी, सुनील कुमार चौधरी, पूनम देवी, नासिर अंसारी, भामशेर आलम, अखलेश विश्वकर्मा शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel