प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है : नइमुद्दीन

प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है : नइमुद्दीनरेड रोज स्कूल में लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनीफोटो: कैप्सन– विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते अतिथिप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर के रेड रोज पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने पावर प्लांट, कंट्रोल रूम, पवन चक्की, सौर ऊर्जा सहित विज्ञान से जुड़ी कई चीजों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:47 PM

प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है : नइमुद्दीनरेड रोज स्कूल में लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनीफोटो: कैप्सन– विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते अतिथिप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर के रेड रोज पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने पावर प्लांट, कंट्रोल रूम, पवन चक्की, सौर ऊर्जा सहित विज्ञान से जुड़ी कई चीजों का बेहतर प्रारूप तैयार किया था. प्रदर्शनी में उम्दा प्रारूप बनाने वाले छात्र–छात्रओं को पुरस्कृत भी किया गया. विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने किया. मौके पर नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि प्रदर्शनी ने स्वच्छ प्रतिस्पर्द्धा को विकसित करने का काम किया है. स्वच्छ प्रतियोगिता से प्रतिभा में निखार आता है. स्कूल के निदेशक राजन पांडेय ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रें को विज्ञान से जोड़ना है. यही बच्चे आगे चलकर बड़े वैज्ञानिक भी बन सकते हैं. स्कूल प्रबंधन उनकी छुपी हुई प्रतिभा को सबके सामने लाने का प्रयास कर रहा है. आयोजन को देखने के लिए कई लोग स्कूल पहुंचे थे. मुख्य लोगों में वार्ड पार्षद पूनम देवी, सुनील कुमार चौधरी, विजय कुमार रवि, भामशेर आलम, राघवेंद्र विश्वकर्मा, नीरज सिंह, भयामलाल, कृष्णा राम, अजय कुमार, सरिता कुमारी, विक्की व सुमन का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version