ओके…फोरलेन की स्वीकृति पर हर्ष, सीएम को बधाई

अोके…फोरलेन की स्वीकृति पर हर्ष, सीएम को बधाई किशोर ने सदन में उठाया था मामलामेदिनीनगर. रांची-डालटनगंज, गढ़वा-मुडीसेमर एनएच-75 को फोरलेन किया जायेगा. यह सड़क फोरलेन हो, इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरी सक्रियता के साथ काम किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मिलकर फोरलेन संबंधित सहमति प्राप्त कर ली है. सतारूढ़ दल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

अोके…फोरलेन की स्वीकृति पर हर्ष, सीएम को बधाई किशोर ने सदन में उठाया था मामलामेदिनीनगर. रांची-डालटनगंज, गढ़वा-मुडीसेमर एनएच-75 को फोरलेन किया जायेगा. यह सड़क फोरलेन हो, इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरी सक्रियता के साथ काम किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मिलकर फोरलेन संबंधित सहमति प्राप्त कर ली है. सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है. मालूम हो कि 24 मार्च 2015 को विधानसभा के शून्य काल व 30 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान रांची-डालटनगंज-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने की मांग विधायक श्री किशोर ने उठाया था. इसमें यह कहा गया था कि एनएच-75 झारखंड को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राजमार्ग है. उक्त तीनों प्रदेश झारखंड के लिए कोयले और खदान के लिए व्यापारिक केंद्र हैं. श्री किशोर द्वारा उठाये गये इस प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि रांची-डालटनगंज-गढ़वा राजमार्ग महत्वपूर्ण है, शीघ्र ही इसकी विस्तृत योजना प्रतिवेदन तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. विधायक श्री किशोर ने कहा कि इस मार्ग के फोरलेन हो जाने से यात्रा सुलभ होगा, वहीं पलामू प्रमंडल में विकास का भी मार्ग प्रशस्त होगा.

Next Article

Exit mobile version