आदर्श क्षेत्र बनायेंगे : मीना गुप्ता फोटो 29डालपीएच 16कैप्सन: मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के झरिवा, गुरहा, कुदागा, गरदा, नेउरा, महुंगावा, झरिवा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने आम मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्या से वाकिफ हूं. 15 वर्ष से क्षेत्र की समस्या को लेकर संघर्ष किया हूं. जनता के दु:ख-सुख में साथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास लक्ष्य है. जनता का साथ मिला, तो चैनपुर मध्य क्षेत्र को मिल कर आदर्श क्षेत्र बनायेंगे. जनता सेवा का मौका दे. इलाके की तसवीर व तकदीर बदल कर दिखायेंगे. दौरे में उनके साथ मुकेश विश्वकर्मा, बिरेंद्र उरांव, शांति देवी, जितेंद्र उरांव, संतोष कुमार, गोरख प्रजापति, तारा देवी, चंद्रधन राम, अनुप पासवान, नारायण बैठा, हजारी प्रसाद, गणेश प्रसाद, प्रमोद कश्यप, चिंता देवी, कुसुम देवी, दीपो भुइंन, कोशिल्या, रविंद्र भुइयां, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज यादव प्रमोद कश्यप सहित कई लोग शामिल थे.
आदर्श क्षेत्र बनायेंगे : मीना गुप्ता
आदर्श क्षेत्र बनायेंगे : मीना गुप्ता फोटो 29डालपीएच 16कैप्सन: मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के झरिवा, गुरहा, कुदागा, गरदा, नेउरा, महुंगावा, झरिवा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने आम मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement