शाहपुर दक्षिणी पंचायत मॉडल बनेगा : चंचला
शाहपुर दक्षिणी पंचायत मॉडल बनेगा : चंचला फोटो 29डालपीएच 17कैप्सन: मुखिया प्रत्याशी चंचला देवीमेदिनीनगर. शाहपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चंचला देवी ने पंचायत का दौरा किया. कैमरा छाप पर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. श्रीमती देवी कहा कि जनता ने मौका […]
शाहपुर दक्षिणी पंचायत मॉडल बनेगा : चंचला फोटो 29डालपीएच 17कैप्सन: मुखिया प्रत्याशी चंचला देवीमेदिनीनगर. शाहपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चंचला देवी ने पंचायत का दौरा किया. कैमरा छाप पर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. श्रीमती देवी कहा कि जनता ने मौका दिया,तो पंचायत को विकसित क्षेत्र बनायेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान मुखिया ने क्षेत्र के विकास रोक दिया है. जनता में भारी आक्रोश है. पंचायत की समस्या पर ध्यान नही दिया गया. जनसंपर्क में निर्मला देवी, तारा देवी, लाली देवी, मनिता देवी, करुणा देवी, दीपक कुमार, अशोक भुइयां, राकेश भुइयां, विजय राम, धीरज कुमार सहित कई लोग शामिल थे.