profilePicture

माह भर में भी नहीं निकली अधिसूचना

माह भर में भी नहीं निकली अधिसूचना तकनीकी विश्वविद्यालयसरकार चाहती थी कि राज्य स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को ही इसका शिलान्यास कर दिया जायेवरीय संवाददाता, रांचीउच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पहले विज्ञान व प्रावैधिकी) से संबद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति की मंजूरी मिले करीब एक माह हो गये, पर अब तक राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

माह भर में भी नहीं निकली अधिसूचना तकनीकी विश्वविद्यालयसरकार चाहती थी कि राज्य स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को ही इसका शिलान्यास कर दिया जायेवरीय संवाददाता, रांचीउच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पहले विज्ञान व प्रावैधिकी) से संबद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति की मंजूरी मिले करीब एक माह हो गये, पर अब तक राज्य में टेक्निकल यूनिवर्सिटी एक्ट की अधिसूचना जारी नहीं हुई है. विधि विभाग की अधिसूचना के बाद ही उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत इस यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरू होगा. सरकार चाहती थी कि राज्य स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को ही इसका शिलान्यास कर दिया जाये, पर अधिसूचना जारी न होने से यह हो न सका. गौरतलब है कि वर्ष 2007 में ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव तैयार हुआ था, इस तरह इसकी प्रक्रिया करीब सात वर्ष पहले से चल रही है. वहीं, राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने में ही करीब एक वर्ष लग गया. अब सब हो जाने के बाद अधिसूचना निकलने में वक्त लग रहा है. टेक्निकल यूनिवर्सिटी के गठन से राज्य के तकनीकी कॉलेजों के पाठ्यक्रम व परीक्षा संचालन में एकरूपता आयेगी. सत्र भी सामान्य तरीके से चलेगा. मध्य प्रदेश की तरह झारखंड के एक्ट में भी यह प्रावधान है कि राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज भी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तहत ही संचालित होंगे. डिग्री के साथ-साथ यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा भी मिलेगा. गौरतलब है कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी का निर्माण झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद कैंपस, नामकुम में ही प्रस्तावित है. यह कैंपस कुल 13 एकड़ का है.

Next Article

Exit mobile version