लातेहार एसपी के परिजन दुर्घटना में घायल

लातेहार एसपी के परिजन दुर्घटना में घायलमुरैना में हुई दुर्घटनालातेहार. लातेहार एसपी अनूप बिरथरे की पत्नी अरुणा बिरथरे, पुत्र इशांत व नव्यम समेत कई परिजन सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार श्री बिरथरे के भतीजे की शादी गुना में थी. शादी के उपरांत उनकी पत्नी अपने भाई मनीष दीक्षित व बच्चों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

लातेहार एसपी के परिजन दुर्घटना में घायलमुरैना में हुई दुर्घटनालातेहार. लातेहार एसपी अनूप बिरथरे की पत्नी अरुणा बिरथरे, पुत्र इशांत व नव्यम समेत कई परिजन सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार श्री बिरथरे के भतीजे की शादी गुना में थी. शादी के उपरांत उनकी पत्नी अपने भाई मनीष दीक्षित व बच्चों के साथ आगरा आ रही थीं. मुरैना जिला के रायछौला थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में एसपी के परिजन घायल हो गये. हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जिला वासियों ने श्री बिरथरे की पत्नी व परिजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.