हेलीकॉप्टर से लौटे अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से मतदान कर्मी
हेलीकॉप्टर से लौटे अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से मतदान कर्मीफोटो…लातेहार. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बरवाडीह प्रखंड के लात, गणेशपुर अौर मंडल में मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान कर्मियों को कलस्टर से हेलीकॉप्टर से लातेहार लाया गया. यहां पहुंचने पर मतदान कर्मियों ने बताया कि जाने से पहले थोड़ा भय महसूस हो रहा था. लेकिन […]
हेलीकॉप्टर से लौटे अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से मतदान कर्मीफोटो…लातेहार. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बरवाडीह प्रखंड के लात, गणेशपुर अौर मंडल में मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान कर्मियों को कलस्टर से हेलीकॉप्टर से लातेहार लाया गया. यहां पहुंचने पर मतदान कर्मियों ने बताया कि जाने से पहले थोड़ा भय महसूस हो रहा था. लेकिन जिला प्रशासन की मुस्तैदी के कारण मतदान कराने में कहीं परेशानी नहीं हुई. कलस्टर तक हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया था. वहां से जिला पुलिस बल के साथ विभिन्न बूथों पर भेजा गया. सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसके बाद पुन: कलस्टर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से लातेहार पहुंचाया गया.