मशहूर है जहां में शहादत हुसैन की..
– मुहर्रम का जुलूस निकाला गया – जेनरल के नेतृत्व में निकला जुलूस मेदिनीनगर : इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम की आठवीं का जुलूस शांति व सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. जिले के सभी प्रखंडों में मुहर्रम की आठवीं का जुलूस निकाला गया. मुसलिम धर्मावलंबी अखाड़े के साथ जुलूस में भाग […]
– मुहर्रम का जुलूस निकाला गया
– जेनरल के नेतृत्व में निकला जुलूस
मेदिनीनगर : इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम की आठवीं का जुलूस शांति व सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. जिले के सभी प्रखंडों में मुहर्रम की आठवीं का जुलूस निकाला गया. मुसलिम धर्मावलंबी अखाड़े के साथ जुलूस में भाग लिये. डंका, तरसा व खेल के प्रदर्शन के बीच या हुसैन, या अली का मातम किया गया.
शहर में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. बुधवार की रात 12बजे के बाद निकली जुलूस निर्धारित मार्ग से गुजरी. शहर के पहाड़ी मुहल्ला, झोपड़ीपट्टी, कुण्डमुहल्ला, गोसिया मुहल्ला, मुसलिम नगर, कसाब मुहल्ला, शास्त्री नगर, माली मुहल्ला, मदनमोहन रोड, धोबी मुहल्ला से निकली जुलूस कन्नी राम चौक व सत्तार सेठ चौक पर मिलन किया.
जुलूस विष्णु मंदिर रोड, चावल पट्टी, गुड पट्टी, घड़ा पट्टी होते हुए पंचमुहान चौक पहुंचा. उधर नावाटोली, पीपरा टोली, सुदना, बैरिया का जुलूस का मिलन हुआ. डाबर दवाखाना होते हुए छह मुहान पर जुलूस पहुंचा. इसके बाद जुलूस जिला स्कूल चौक कोयल नदी किनारे शिवाला घाट होते हुए वापस हुआ. जुलूस के दौरान जगह-जगह पर गोला लगा कर खेल का प्रदर्शन किया जा रहा था.
करबला हुसैन कमेटी, नवजवान कमेटी, हेडेक एण्ड टेंशन क्लब, अश्रे हुसैन कमेटी, हवारी कमेटी, हुसैनिया कमेटी, शाने हुसैन कमेटी आदि द्वारा डंका-तरसा व साउंड के साथ जुलूस निकाला गया. इसे सफल बनाने में जेनरल के खलिफा सोहराब अली, नायब खलिफा नूर मुहम्मद तुल्लू, इमामुद्दीन खां, मो. नेयाज अहमद, गुड्ड खां, नन्हे खां, मो कलाम, मो आलम, वसीम खां, अलाउद्दीन अंसारी, असगर हुसैन सहित कई सदस्य सक्रिय थे.