सड़क दुर्घटना में युवक घायल, हंगामा
सड़क दुर्घटना में युवक घायल, हंगामा अस्पताल परिसर में तोड़फोड़, एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कियाफोटो- नेट से छतरपुर(पलामू). छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग एनएच-98 पर गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज के समीप टैंकर यूपी-66 पी-1718 की चपेट में आने से हैसला के संजय यादव घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया […]
सड़क दुर्घटना में युवक घायल, हंगामा अस्पताल परिसर में तोड़फोड़, एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कियाफोटो- नेट से छतरपुर(पलामू). छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग एनएच-98 पर गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज के समीप टैंकर यूपी-66 पी-1718 की चपेट में आने से हैसला के संजय यादव घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में उत्पात मचाया. तोड़फोड़ की गयी, वहां खड़ी दो एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बीच बाजार में यह अफवाह फैल गयी कि घायल युवक की मौत हो गयी, जिसके बाद जाम की स्थिति बन गयी. आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझाया गया. जब घायल युवक को जीवित रहने के बात कही गयी तब मामला शांत हुआ. इस बीच टैंकर का चालक थाना पहुंच कर अपनी जान बचायी.