तीसरे चरण में प्रत्याशियों ने लगाया जोर
तीसरे चरण में प्रत्याशियों ने लगाया जोर 29जीडब्ल्यूपीएच 21-समर्थकों के साथ जिला पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी29जीडब्ल्यूपीएच22- समर्थकों के साथ पचौर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दुर्गा सिंह डंडई(गढ़वा). तीसरे चरण के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है. प्रत्याशी एक-एक दिन में एक-एक दर्जन गांवों व टोलों […]
तीसरे चरण में प्रत्याशियों ने लगाया जोर 29जीडब्ल्यूपीएच 21-समर्थकों के साथ जिला पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी29जीडब्ल्यूपीएच22- समर्थकों के साथ पचौर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दुर्गा सिंह डंडई(गढ़वा). तीसरे चरण के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है. प्रत्याशी एक-एक दिन में एक-एक दर्जन गांवों व टोलों का दौरा कर रहे हैं. डंडई से जिला पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ बैरिया दामर, बौलिया तथा सोनेहारा का दौरा किया. जबकि जिला पार्षद प्रत्याशी कलिया देवी ने झोतर, तसरार, बालेखाड़ का भ्रमण कर लोगों से वोट मांगा. जिला पार्षद प्रत्याशी संगीता देवी जरही, लवाही, पचौर में चुनाव प्रचार किया. जिला पार्षद नीलम देवी ने डंडई, जरदे, करके गांव का भ्रमण ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं पचौर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दुर्गा सिंह ने हरिजन टोला, फु लवार टोला, लावादोनी टोला का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. डंडई पंचायत की मुखिया प्रत्याशी देव मणि ने फगमनवा टोला, खाड़ी टोला, रविदास टोला का दौरा अपने समर्थकों के साथ किया. डंडई पश्चिम के बीडीसी प्रत्याशी मिथिलेश प्रसाद ने ठाकुर टोला, कुम्हार टोला व मुस्लिम टोला और डंडई पूर्वी के बीडीसी प्रत्याशी मीरा देवी ने देवीधाम टोला, रविदास टोला, कोईरी टोला का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट मांगा. करके पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रवण चंद्रवंशी ने बेलवाही टोला, बाजार टोला तथा अांबेडकर टोला का भ्रमण कर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान कर जीताने की अपील की. इस मौके पर श्रवण चंद्रवंशी ने कहा कि यदि उन्हें ग्रामीणों का आशीर्वाद मिला, तो वे पंचायत का विकास करके दिखा देंगे.