स्थानीय नीति तैयार, इसी वर्ष घोषणा फ्लैग : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, मुख्यमंत्री ने कहा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा-अफसर बेलगाम हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है-भाजपा नेता-कार्यकर्ता की बात अफसर नहीं सुनते़ – गरीबों से भी काम के लिए पैसे लिये जाते है़ं -पार्टी के सांसद-विधायक कार्यकर्ता को सम्मान नहीं देते, नौकर जैसा व्यवहार करते हैंमुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन कार्यकर्ताओं की बातें सुनने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आश्वसत किया कि व्यवस्था बदलने में समय लगता है़ भ्रष्टाचार से किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे़ कार्यकर्ता तथ्य के साथ भ्रष्टाचार का मामला लायें, कितना बड़ा आदमी हो, उस पर कार्रवाई होगी़ बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत और सह प्रभारी रामविचार नेताम ने भी अपनी बातें रखीं. सुनील सिंह दो कार्यकर्ता का नाम नहीं बता सकतेचतरा से आये कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद सुनील सिंह दो स्थानीय कार्यकर्ताओं का नाम तक नहीं बता सकते है़ं वह क्षेत्र में कार्यकर्ता और नेताओं को सम्मान नहीं देते़ इनके यहां कार्यकर्ता की कोई पूछ नहीं है़ मोबाइल फोन बंद करने को कहा गयाबैठक में विभिन्न जिलों से पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों को मोबाइल बंद करने को कहा गया था़ नेताओें से कहा गया कि यह पार्टी की आंतरिक बातें है़ं घर की बातें घर में रहनी चाहिए़ बैठक के दौरान किसी तरह की रिकॉर्डिंग और फोटो की मनाही थी़ वरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि स्थानीय नीति तैयार है़ सरकार इसी वर्ष इसकी घोषणा कर देगी़ बोर्ड-निगम का बंटवारा भी हो जायेगा़ मुख्यमंत्री ने रविवार को जिला और प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ अपने आवास पर आयोजित बैठक में इसकी घोषणा की़ मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में सरकार के साथ संगठन का समन्वय, अफसरों के कामकाज का तरीका, भ्रष्टाचार और पार्टी के सांसद-विधायक के रवैये पर कई कार्यकर्ताओं ने कड़ी टिप्पणी की़ कार्यकर्ताओं ने कहा, सम्मान नहीं मिलता विभिन्न जिलों से आये भाजपा नेताओं का आरोप था कि जमीनी स्तर पर व्यवस्था नहीं सुधरी है़ अफसर बेलगाम है़ं वे कार्यकर्ता-नेता की नहीं सुनते है़ं भ्रष्टाचार चरम पर है़ गरीबों को राशन कार्ड से लेकर दूसरे लाभ लेने के लिए भी पैसे देने पड़ते है़ं सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के सांसद-विधायक उनके साथ नौकर जैसा व्यवहार करते हैं. कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है़ शिक्षक नियुक्ति पर उठे सवाल कार्यकर्ताओं के इस आरोप पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, सांसद और विधायकों से ऊपर हैं. जिलाें में अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों के मालिक है़ं बैठक में शिक्षक नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठे़ नेताओं का कहना था कि इसमें कई तरह की विसंगतियां है़ं ————————————————————————————–बैठक में बोले मुख्यमंत्री हेडिंग : पलामू में इसी साल मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास यह भी कहा – 20 सूत्री व अन्य समितियों का गठन दिसंबर में- पार्टी कार्यकर्ता धैर्य व विश्वास रखें, काम दिखेगा- शिकायतों पर 24 घंटे में कार्रवाई होगी- हर तीन माह में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठेंगे- भ्रष्टाचार मिटाने में पार्टी पदाधिकारी सहयोग करें- बेवजह आलोचना में न फंसेप्रमुख संवाददातारांची : पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा : पलामू में इसी साल मेडिकल कॉलेज और नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के लिए भवनों का शिलान्यास हो जायेगा. 20 सूत्री के साथ अन्य समितियों का गठन भी दिसंबर में कर लिया जायेगा़ बिजली, सड़क व सिंचाई के लिए ठोस कदम उठाये गये हैं. 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी. गरीब परिवारों को हम दो-दो गाय देंगे. बजट निर्माण में अाम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा : हम एडवांस बजट तैयार कर रहे हैं, ताकि इसके तुरंत बाद योजनाअों को धरातल पर उतार सकें. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताअों से कहा : अगर आपकी कोई परेशानी हो, तो सीधे मुख्यमंत्री आवास में फोन कर अवगत करायें. रात को भी मैं बात करने का प्रयास करूंगा. धरातल पर दिखेगा काम मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों से कहा : धैर्य व विश्वास रखें, धरातल पर काम दिखेगा. व्यवस्था बदलने में समय लगता है, सत्ता बदलने से तुरंत कुछ नहीं होता है. एक साल की सरकार ने काफी काम किये हैं. इसका असर सामने आने में थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा : राज्य की छवि पिछले एक साल में बदली है. सरकार ने खोया विश्वास पाया है. झारखंड ने काम लटकने की छवि से मुक्ति पायी है. अभी जो भी कमियां हैं, जल्द ही उसे दूर कर लिया जायेगा. कार्यकर्ता ही असली प्रचारक उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा : जिलावार जनता दरबार लगाने की व्यवस्था की जायेगी. भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जागरूकता की जरूरत है. सभी कार्यकर्ता इसमें मदद करें. अगर शिकायत करते हैं, तो प्रमाण दें. हम 24 घंटे में कार्रवाई करेंगे. संगठन व सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करने के लिए हम हर तीन माह में साथ बैठेंगे. कार्यकर्ता ही सरकार के असली प्रचारक हैं. हम सरकार की सारी बातों को आम लोगों तक सही तरीके से पहुंचायेंगे. जनता तक पहुंचायें कामकाज मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के कामकाज को भी जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया़ कहा : केंद्र सरकार ने युवाअों के स्किल डेवलपमेंट के लिए एक नया मंत्रालय बनाया है. जन-धन योजना से भी लोग लाभान्वित हो रहे हैं. काला धन आयेगा, पर इसमें समय लगेगा. कार्यकर्ता बेवजह आलोचना में न फंसें.
स्थानीय नीति तैयार, इसी वर्ष घोषणा
स्थानीय नीति तैयार, इसी वर्ष घोषणा फ्लैग : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, मुख्यमंत्री ने कहा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा-अफसर बेलगाम हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है-भाजपा नेता-कार्यकर्ता की बात अफसर नहीं सुनते़ – गरीबों से भी काम के लिए पैसे लिये जाते है़ं -पार्टी के सांसद-विधायक कार्यकर्ता को सम्मान नहीं देते, नौकर जैसा व्यवहार करते हैंमुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement