संगीता ने जनसंपर्क किया
संगीता ने जनसंपर्क कियागढ़वा. गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी संगीता देवी ने अपने पति मुन्ना ठाकुर व समर्थकों के साथ पंचायत के उरांव टोला, देवीधाम आदि स्थानों पर पहुंच कर जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में पलाश छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि वह जीतती हैं, तो […]
संगीता ने जनसंपर्क कियागढ़वा. गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी संगीता देवी ने अपने पति मुन्ना ठाकुर व समर्थकों के साथ पंचायत के उरांव टोला, देवीधाम आदि स्थानों पर पहुंच कर जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में पलाश छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि वह जीतती हैं, तो पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगी और सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगी. इस मौके पर संजय चंद्रवंशी, मोहन साव, नसीम अंसारी, अवधेश शर्मा, हरखू ठाकुर, सत्यनारायण शर्मा, विरेंद्र शर्मा, बबलू ठाकुर आदि उपस्थित थे.