किसानों को जागरूक किया गया

किसानों को जागरूक किया गया 29जीडब्ल्यूपीएच15-किसानों के बीच केसीसी का फार्म वितरित करते अजय साहूभवनाथपुर(गढ़वा). जिला कृषि विभाग द्वारा भेजा गया रवी कृषि रथ यात्रा रविवार को भवनाथपुर प्रखंड पहुंची, जहां किसानों को नयी तकनीक व श्री विधि से खेती करने को लेकर खासकर रबि फसलों के बारे में जानकारी दी गयी. रथ के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:25 PM

किसानों को जागरूक किया गया 29जीडब्ल्यूपीएच15-किसानों के बीच केसीसी का फार्म वितरित करते अजय साहूभवनाथपुर(गढ़वा). जिला कृषि विभाग द्वारा भेजा गया रवी कृषि रथ यात्रा रविवार को भवनाथपुर प्रखंड पहुंची, जहां किसानों को नयी तकनीक व श्री विधि से खेती करने को लेकर खासकर रबि फसलों के बारे में जानकारी दी गयी. रथ के माध्यम से भवनाथपुर बाजार, कर्पूरी चौक, बुका, कैलान आदि के किसानों के बीच आत्मा के तकनीकी प्रबंधक अजय साहू के द्वारा रबि फसल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर अजय साहू ने बताया कि श्रीविधि से गेहूं की खेती पर कम लागत के साथ-साथ अच्छा उत्पादन किसान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर किसानों को काफी लाभ मिलेगा. रथ के माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक खेती से संबंधित जानकारी दी जा रही है. किसानों को यह बताया जा रहा है कि ड्राइ जोन में कम पानी से किन फसलों को लाभ होगा. साथ ही तकनीकी जानकारी भी किसानों को उपलब्ध करायी जा रही है. श्री साहू ने बताया कि आत्मा, सहकारिता, पशुपालन, गव्य विकास एवं मत्स्य विकास के माध्यम से किसानों को मिलनेवाले सरकारी लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. इस मौके पर किसानों के बीच केसीसी फार्म का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर अनुज पाठक, भानु गुप्ता सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version