भव्य महाधिवेशन का आयोजन करेगी मोरचा
भव्य महाधिवेशन का आयोजन करेगी मोरचा रांची: झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को होटल आलोका में हुई. बैठक में मोरचा के तृतीय महाधिवेशन को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. लोहरदगा विस चुनाव में मोरचा किसे समर्थन करेगी इसके लिए मोरचा का प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर हालात का जायजा लेगा. […]
भव्य महाधिवेशन का आयोजन करेगी मोरचा रांची: झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को होटल आलोका में हुई. बैठक में मोरचा के तृतीय महाधिवेशन को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. लोहरदगा विस चुनाव में मोरचा किसे समर्थन करेगी इसके लिए मोरचा का प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर हालात का जायजा लेगा. फिर प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की जायेगी.