मुखिया प्रत्याशियों का चुनाव कार्यालय खुला
मुखिया प्रत्याशियों का चुनाव कार्यालय खुला30 चांद 1 व 2 : प्रत्याशी प्रमोद उरांव व श्रवण उरांव के कार्यालय का हुआ उदघाटन.बारियातू. पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क में लगे हैं. समर्थक भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं. सोमवार को दो प्रत्याशियों का चुनाव कार्यालय खुला. बारियातू पंचायत के मुखिया पद […]
मुखिया प्रत्याशियों का चुनाव कार्यालय खुला30 चांद 1 व 2 : प्रत्याशी प्रमोद उरांव व श्रवण उरांव के कार्यालय का हुआ उदघाटन.बारियातू. पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क में लगे हैं. समर्थक भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं. सोमवार को दो प्रत्याशियों का चुनाव कार्यालय खुला. बारियातू पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रमोद उरांव के चुनाव कार्यालय का उदघाटन अनिरुद्ध प्रसाद ने किया. मौके पर प्रमोद ने उपस्थित लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर संदीप प्रसाद, अशोक मिंज, जितेंद्र उरांव, गोविंद सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. वहीं बारियातू पंचायत के ही मुखिया प्रत्याशी श्रवण उरांव के चुनाव कार्यालय का उदघाटन महंगू साव, नित्यानंद प्रजापति, पवन प्रसाद व उमरू उरांव ने किया. मौके पर श्रवण ने टेंट छाप पर मतदान की अपील की. इस अवसर पर संतोष प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, सत्यनारायण उरांव, दिलेश्वर उरांव, बिमल उरांव समेत कई समर्थक मौजूद थे. सुरेंद्र ने निकाली बाइक रैली बारियातू. फुलसू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेंद्र मेहरा ने सोमवार को बाइक रैली निकाली. समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिल कर दाव छाप पर मुहर लगाने लगाने की अपील की. उनके साथ काफी संख्या में समर्थक थे.