करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से युवक की मौत बैनर लगाने के दौरान हुई घटनाचैनपुर(पलामू). चैनपुर के अस्पताल के पास करंट लगने से दर्जी मुहल्ला के परवेज आलम की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार परवेज चैनपुर के निवर्तमान मुखिया सह मुखिया पद की प्रत्याशी मीरा देवी का बैनर टांग रहा था. बैनर मुखिया के घर पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:13 PM

करंट लगने से युवक की मौत बैनर लगाने के दौरान हुई घटनाचैनपुर(पलामू). चैनपुर के अस्पताल के पास करंट लगने से दर्जी मुहल्ला के परवेज आलम की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार परवेज चैनपुर के निवर्तमान मुखिया सह मुखिया पद की प्रत्याशी मीरा देवी का बैनर टांग रहा था. बैनर मुखिया के घर पर ही लगाया जा रहा था, इसी दौरान छत के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. बताया जाता है कि करंट लगने के बाद वह झटका खाकर छत से नीचे जमीन पर गिर गया. लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में चैनपुर थाना को सूचना दी गयी है. थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. घटना कैसे हुई, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version