जनता सोच समझकर नर्णिय लें : संध्या देवी

जनता सोच समझकर निर्णय लें : संध्या देवी फोटो 30 डाल पीएच-17कैप्सन: संध्या देवी व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के प्र्रत्याशी संध्या देवी नेे कई क्षेत्रों का दौरा किया उन्होंने आम मतदाता से बेल्ट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उत्तरी क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे. जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:13 PM

जनता सोच समझकर निर्णय लें : संध्या देवी फोटो 30 डाल पीएच-17कैप्सन: संध्या देवी व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के प्र्रत्याशी संध्या देवी नेे कई क्षेत्रों का दौरा किया उन्होंने आम मतदाता से बेल्ट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उत्तरी क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे. जनता का समर्थन मिला, तो इलाके की तसवीर व तकदीर बदल देंगे. श्रीमती देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जुझ रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक नही पहुंच रहा है. जरूरतमंद लोग आज सरकारी लाभ से वचित है. जनता सोचें-समझे तभी निर्णय करें. चूंकि वोट आपका है. सही मताधिकार करें, ताकि सही लोग चुने जायेंगे, तभी क्षेत्र जनता की भला होगी. जात-पात से ऊपर उठकर जनता को तय करना है. मौके पर साकेत शुक्ला, संतोष शुक्ला, राजेंद्र भुइंया, गणेश प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version