जात-पात नहीं, सर्फि विकास : धीरज
जात-पात नहीं, सिर्फ विकास : धीरज फोटो 30 डालपीएच 15कैप्सन: धीरज जायसवाल को स्वागत करते समर्थक व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने जिप क्षेत्र पूर्वी क्षेत्र भडगांवा, कुरका, चमरदोहरी,हुकूआ, अजलतुआ, रानीताल, पीडरा, अवसाने, दुबा गांव का दौरा कर गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जात-पात […]
जात-पात नहीं, सिर्फ विकास : धीरज फोटो 30 डालपीएच 15कैप्सन: धीरज जायसवाल को स्वागत करते समर्थक व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने जिप क्षेत्र पूर्वी क्षेत्र भडगांवा, कुरका, चमरदोहरी,हुकूआ, अजलतुआ, रानीताल, पीडरा, अवसाने, दुबा गांव का दौरा कर गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जात-पात नहीं, बल्कि विकास के लिए जनता एक बार क्षेत्र में सेवा करने के लिए मौका दें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. श्री जायसवाल ने कहा कि चैनपुर पूर्वी क्षेत्र में गरीबों के अधिकार व हक दिलाने के लिए वह प्रयास करेंगे. जनता का मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. दौरे में उनके साथ राजेश्वर पासवान, अनिल रवि, डिकन पासवान, मंटू पासवान, त्रिवेणी यादव,अकिल खां, मुमताज अली, बिरेंद्र जायसवाल, नितिश शर्मा, अशोक शर्मा, अजील रजक, पप्पू ठाकुर, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, पप्पू जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
