मट्टिी को मिले सम्मान : रतन तर्किी
मिट्टी को मिले सम्मान : रतन तिर्कीरांची. ट्राइबल एडवायजरी काउंसिल (टीएसी) के सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी को सम्मान मिलना चाहिए था. कब्र की मिट्टी का स्वागत रांची में विधिवत फूल-मालाअों के साथ करना चाहिए था. इस दौरान शहीद के परिजन, प्रशासन के लोग व सेना […]
मिट्टी को मिले सम्मान : रतन तिर्कीरांची. ट्राइबल एडवायजरी काउंसिल (टीएसी) के सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी को सम्मान मिलना चाहिए था. कब्र की मिट्टी का स्वागत रांची में विधिवत फूल-मालाअों के साथ करना चाहिए था. इस दौरान शहीद के परिजन, प्रशासन के लोग व सेना के अधिकारी मौजूद रहने चाहिए थे. अलबर्ट एक्का ईसाई थे अौर ईसाई धर्मगुरु भी मौजूद रहते, तो अच्छा रहता. रतन तिर्की सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का ने मुझसे कहा था कि मैं उनकी मिट्टी लेकर आऊं. वे मुझे तीन दिसंबर को पीतल का घड़ा सौंपनेवाली थी.