नीलगायों से परेशान हैं हैदरनगर क्षेत्र के किसान
नीलगायों से परेशान हैं हैदरनगर क्षेत्र के किसान30 एचडीएन 02:– सोन नदी के तट पर नीलगायों का झुंडहैदरनगर (पलामू). प्रखंड के सोन व कोयल नदी के तटवर्ती इलाके के किसान इन दिनों नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. खेतों में लगी सब्जी व अन्य फसलों को नीलगायों का झुंड देखते ही चट कर जाता है. […]
नीलगायों से परेशान हैं हैदरनगर क्षेत्र के किसान30 एचडीएन 02:– सोन नदी के तट पर नीलगायों का झुंडहैदरनगर (पलामू). प्रखंड के सोन व कोयल नदी के तटवर्ती इलाके के किसान इन दिनों नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. खेतों में लगी सब्जी व अन्य फसलों को नीलगायों का झुंड देखते ही चट कर जाता है. कबरा कलां ,कबरा खुर्द, परता, सजवन, रानीदेवा, सलेमपुर, अधौरा, तारा, रामबांध, पन्सा, कोइरियाडीह, बल्डीहरी व खरगड़ा सहित आसपास के गावों के किसान नीलगायों के आतंक से तंग आकर खेती से मुंह मोड़ने पर उतारू हो गये हैं. किसानों ने बताया कि इस वर्ष भी सब्जी की फसलों को नीलगायों ने बरबाद कर उनकी कमर तोड़ दी है. बीडीओ, थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद, वन विभाग के अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. वन विभाग के अधिकारियों से मांग की गयी है कि नीलगायों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दें. अन्यथा क्षेत्र के किसानों के पास आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं बचा है. किसानों ने इस समस्या का हल निकालने की मांग पलामू उपायुक्त, स्थानीय विधायक व सांसद से भी की है.