13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंका में मलेरिया से दो सगे भाई मरे

रंका में मलेरिया से दो सगे भाई मरेगढ़वा- एक सप्ताह से बीमार थे कामेश्वर व परमेश्वर- पैसे के अभाव में नहीं हो सका इलाज 30जीडब्ल्यूपीएच10-मृतक सगे भाईयों की तसवीर 30जीडब्ल्यूपीएच8-बेटे के मौत के बाद विलाप करती मां को सांत्वना देते लोग रंका (गढ़वा): रंका अनुमंडल मुख्यालय के सेमराटांड़ गांव में मलेरिया दो सगे भाइयों कामेश्वर […]

रंका में मलेरिया से दो सगे भाई मरेगढ़वा- एक सप्ताह से बीमार थे कामेश्वर व परमेश्वर- पैसे के अभाव में नहीं हो सका इलाज 30जीडब्ल्यूपीएच10-मृतक सगे भाईयों की तसवीर 30जीडब्ल्यूपीएच8-बेटे के मौत के बाद विलाप करती मां को सांत्वना देते लोग रंका (गढ़वा): रंका अनुमंडल मुख्यालय के सेमराटांड़ गांव में मलेरिया दो सगे भाइयों कामेश्वर सिंह(12) व परमेश्वर सिंह(10) की जान चली गयी. इनके पिता रामप्यारे सिंह की मौत पहले ही हो चुकी है, जबकि दादी बंधिया कुंवर भी मलेरिया से पीड़ित है. दोनों भाई पिछले एक सप्ताह से बीमार थे. परिजनाें के मुताबिक, गरीबी व पैसे के कारण इनका समुचित इलाज नहीं हो पाया. सोमवार की सुबह दोनों की स्थिति बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उन्हें रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मां स्तोरा कुंवर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उसके दोनों बच्चे मलेरिया से पीड़ित थे. कुछ पैसा था, जाे गांव के ही चिकित्सकों से इलाज कराने में खर्च हो गया. पैसे के अभाव में उसके बच्चों की जान चली गयी. मालूम हाे कि रंका व रमकंडा प्रखंड में मलेरिया से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग इलाज के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें