सीटू जेनरल काउंसिल रांची में 17 से 20 तक
सीटू जेनरल काउंसिल रांची में 17 से 20 तक रांची . सीटू की अखिल भारतीय जेनरल काउंसिल की बैठक 17 से 20 दिसंबर तक रांची में होगी. इसका आयोजन दिगंबर जैन भवन में होगा. इसमें पूरे देश से 450 से अधिक डेलीगेट हिस्सा लेंगे. सीटू के राज्य महासचिव डीडी रामानंदन ने बताया कि इसमें मोदी […]
सीटू जेनरल काउंसिल रांची में 17 से 20 तक रांची . सीटू की अखिल भारतीय जेनरल काउंसिल की बैठक 17 से 20 दिसंबर तक रांची में होगी. इसका आयोजन दिगंबर जैन भवन में होगा. इसमें पूरे देश से 450 से अधिक डेलीगेट हिस्सा लेंगे. सीटू के राज्य महासचिव डीडी रामानंदन ने बताया कि इसमें मोदी सरकार की नीतियों पर चर्चा होगी. दो सितंबर की हड़ताल पर भी बात होगा. बैठक को सफल बनाने के लिए कल-कारखानों, खदानों व सभी कार्यस्थलों में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.