ओके…जांच-परख कर ही खबर लिखें : बैजनाथ
अोके…जांच-परख कर ही खबर लिखें : बैजनाथफोटो : 1 कार्यक्रम को संबोधित करते पत्रकार बैजनाथ मिश्र.मत्स्य हैचरी सभागार में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजनजहां हम नहीं पहुंच पाते, वहां पहुंचते हैं पत्रकार : उपायुक्त लातेहार. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एवं पत्र सूचना कार्यालय रांची द्वारा मत्स्य हैचरी के सभागार में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन […]
अोके…जांच-परख कर ही खबर लिखें : बैजनाथफोटो : 1 कार्यक्रम को संबोधित करते पत्रकार बैजनाथ मिश्र.मत्स्य हैचरी सभागार में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजनजहां हम नहीं पहुंच पाते, वहां पहुंचते हैं पत्रकार : उपायुक्त लातेहार. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एवं पत्र सूचना कार्यालय रांची द्वारा मत्स्य हैचरी के सभागार में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन उपायुक्त बालमुकुंद झा, पत्रकार बैजनाथ मिश्र एवं पत्र सूचना कार्यालय रांची के सहायक निदेशक एसएमएन रिजवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त श्री झा ने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र हैं. वे खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित करते हैं. उस पर हमलोग कार्रवाई भी करते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में हमलोग नहीं पहुंच पाते. पत्रकार वहां की खबरों को प्रकाशित करते हैं, तो हमलोगों को जानकारी मिल पाती है. पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि पत्रकारों में एकता होनी चाहिए. पत्रकार जनता के हित में काम करते हैं. दबे-कुचले लोगों की खबर पकाशित कर उसे आगे बढ़ाने का काम करते हैं. श्री मिश्र ने कहा कि किसी भी खबर को लिखने से पहले जांच-परख लें, ताकि खबर का असर आमलोगों तक पहुंच सके. पत्रकार मो सैयद आलम ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी गयी महत्वपूर्ण योजनाओं को गंभीरता पूर्वक प्रकाशित करें ताकि उसका लाभ आम जनता तक पहुंच सके. मंच संचालन पूनम सिंह ने किया. सोशल मीडिया की दी जानकारीसाइबर लॉ, दूरदर्शन केंद्र रांची के अविनाश सिंह ने सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी दी. बताया कि सोशल नेटवर्क के माध्यम से हमलोगों को गलत-सही चीज की जानकारी नहीं हो पाती है. इसमें कई गलत जानकारी भी दी जाती है. किसी के फेसबुक, टिवटर अकाउंट हैक करने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है. पत्रकारों को दिया गया प्रमाण पत्रकार्यक्रम में पत्रकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विशाल शर्मा, संजय तिवारी, संजीत गुप्ता, संजीव गिरी, योगेश प्रसाद, नीरज सिंह, शशि शेखर पांडेय, पंकज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, गोविंद पासवान, विवेक कुमार, कृष्णा गुप्ता, रोहित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.