सिंधू को 10 लाख रुपये पुरस्कार देगा बाइ

सिंधू को 10 लाख रुपये पुरस्कार देगा बाइ नयी दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन संघ ने मकाउ ओपन जीतनेवाली पीवी सिंधू को 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने छठी रैंकिंगवाली जापान की मिनात्सू मितानी को 21-09, 21-23, 21-14 से हरा कर मकाउ ओपन खिताब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:31 PM

सिंधू को 10 लाख रुपये पुरस्कार देगा बाइ नयी दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन संघ ने मकाउ ओपन जीतनेवाली पीवी सिंधू को 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने छठी रैंकिंगवाली जापान की मिनात्सू मितानी को 21-09, 21-23, 21-14 से हरा कर मकाउ ओपन खिताब की हैट्रिक बनायी. बाइ अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने कहा : उसने फिर हमें गौरवान्वित किया है. हमें यकीन था कि वह खिताब बरकरार रखेगी. वह हमारी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है और उसका भविष्य उज्जवल है. हमें उस पर गर्व है और उम्मीद है कि वह भविष्य में और टूर्नामेंट जीतेगी.

Next Article

Exit mobile version