प्रत्याशियों का दौर जारी, कर रहे विकास के वादे
प्रत्याशियों का दौर जारी, कर रहे विकास के वादेसमुचित विकास के लिए समर्थन की जरूरत : रानो मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की प्रत्याशी रानो देवी ने रविवार को जोंड एवं सोमवार को सुदना पश्चिमी, बैंक कॉलोनी, निमियां में जनसंपर्क किया. उन्होंने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता से समर्थन मांगा. कहा कि […]
प्रत्याशियों का दौर जारी, कर रहे विकास के वादेसमुचित विकास के लिए समर्थन की जरूरत : रानो मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की प्रत्याशी रानो देवी ने रविवार को जोंड एवं सोमवार को सुदना पश्चिमी, बैंक कॉलोनी, निमियां में जनसंपर्क किया. उन्होंने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता से समर्थन मांगा. कहा कि विकास के विजन को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं. मेदिनीनगर उतरी क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. उन्होंने ब्लैक बोर्ड छाप पर मतदान करने की अपील की. मौके पर अरविंद पासवान, सुधीर कुमार, अजीत मेहता, राजमति देवी, लक्ष्मी देवी, ऐरून बीबी, कलावती देवी आदि मौजूद थे.अधूरे कार्य को पूरा करूंगी : आशामेदिनीनगर. मेदिनीनगर उतरी जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद की प्रत्याशी आशा तिवारी ने रविवार को सिंगरा कला एवं सोमवार को सुदना पश्चिमी, बैंक कॉलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से कोट छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सीमित संसाधन में क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं. विकास के लिए उन्होंने सक्रियता के साथ माहौल तैयार किया है. अधूरे कार्यों को पूरा करने तथा क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए चुनाव में जनता के समर्थन की जरूरत है. मौके पर सुनिता देवी, कलावती देवी, पूजा, जूही, प्रभा देवी, राधिका देवी, प्रभातरंजन तिवारी, अनुप तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.शिकायत का मौका नहीं दूंगी : मंजू लतामेदिनीनगर. मेदिनीनगर उतरी जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी मंजू लता देवी ने बहलोलवा, गुरियाही, बारालोटा उतरी व बारालोटा दक्षिणी पंचायत में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर लोगों से चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से वह वाकिफ है. क्षेत्र में विकास के काम को गति देने एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता के समर्थन की जरूरत है. इस क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर जग्रन्नाथ सिंह, सोनू पांडेय, दीपू, राजू शुक्ला, लक्ष्मी देवी, पूजा, भुटाली, कलावती आदि मौजूद थे.समस्याओं का होगा समाधान : बलराममेदिनीनगर. मेदिनीनगर दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी वशिष्ठनारायण उर्फ बलराम उरांव ने चियांकी, रेडमा आदि पंचायत में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. जनता समस्याओं से जूझ रही है. समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी. किसानों के खेतों में पानी पहुंचाकर खुशहाली लाना उनका उद्देश्य है.जनविश्वास की रक्षा होगी : रीमामेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रेडमा उतरी पंचायत की पंसस पद की प्रत्याशी रीमा देवी ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से चुनाव चिन्ह डिश ऐंटिना छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में उनके प्रयास से कई काम हुए हैं. जरूरतमंदों को पेंशन, राशनकार्ड, आवास की सुविधा दिलायी गयी. वहीं क्षेत्र में सडक व बिजली के क्षेत्र में भी काम हुए हैं.विकास की गति तेज होगी : अर्जुनमेदिनीनगर. मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से चुनाव चिन्ह कोट छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में जो विकास का माहौल तैयार हुआ, उसे कायम रखने के लिए जनता की समर्थन की जरूरत है. उनके प्रयास से क्षेत्र में विकास के कई काम हुए हैं. जो कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता के आशीर्वाद की जरूरत है, ताकि विकास की गति को तेज किया जा सके.इंदू ने चलाया जनसंपर्कमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के जोंड पंचायत की मुखिया प्रत्याशी इंदु तिवारी ने सोमवार को जोंड गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से चुनाव चिन्ह कैमरा छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि पंचायत क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने, पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जनता के आशीर्वाद की जरूरत है.जनविश्वास की रक्षा करूंगी : प्रतिमामेदिनीनगर. सदर प्रखंड के जोंड पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने सोमवार को बैरिया गांव में जनसंपर्क कर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जोंड पंचायत का समुचित विकास करना उनकी प्राथमिकता है. चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगी और जनविश्वास की रक्षा करेंगी.अधूरे कार्य को पूरा कराना लक्ष्य : अभयमेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी अभय कुमार ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्षों में विकास के कई काम हुए हैं. जो कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता के समर्थन की जरूरत है. क्षेत्र के जरूरमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और विकास की गति को तेज करना उनकी प्राथमिकता है.शिकायत का मौका नहीं दूंगी : रिंकीमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के बारालोटा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रिंकी देवी ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर टेंट छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर दें वह शिकायत का मौका नहीं देंगी. पंचायत के विकास के लिए वह सक्रियता के साथ काम करेंगे और सभी वर्गों के लोगों को मान-सम्मान देंगी.