इंदिरा आवास की लंबित राशि मांगी
इंदिरा आवास की लंबित राशि मांगीलातेहार. सदर प्रखंड अंतर्गत नावागढ़ ग्राम के इंदिरा आवास के कई लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार को ज्ञापन सौंप कर लंबित राशि का भुगतान कराने की मांग की है. ज्ञापन में लाभुक किरण देवी, सुनीता देवी, रामचंद्र राम, लीलावती कुंवर, सगीर अंसारी व गीता देवी ने कहा है कि […]
इंदिरा आवास की लंबित राशि मांगीलातेहार. सदर प्रखंड अंतर्गत नावागढ़ ग्राम के इंदिरा आवास के कई लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार को ज्ञापन सौंप कर लंबित राशि का भुगतान कराने की मांग की है. ज्ञापन में लाभुक किरण देवी, सुनीता देवी, रामचंद्र राम, लीलावती कुंवर, सगीर अंसारी व गीता देवी ने कहा है कि उन्हें वर्ष 2012-13 में इंदिरा आवास आंवटित किया गया था. जिसमें से मात्र एक किस्त 23 हजार रुपये मिला है. ऐसे में उनका आवास अधूरा पड़ा है. लाभुकों ने शेष राशि के भुगतान की मांग की है.