पंचु…विकास के लिए जनता मौका देंं : अजीम अली
पंचु…विकास के लिए जनता मौका देंं : अजीम अली फोटो 1 डाल पीएच-17, कैप्सन: जनसंपर्क में अजीम अलीमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी सीट के प्र्रत्याशी अजीम अली ने कंकारी, कल्याणपुर, बसरिया, शाहपुर सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप काम […]
पंचु…विकास के लिए जनता मौका देंं : अजीम अली फोटो 1 डाल पीएच-17, कैप्सन: जनसंपर्क में अजीम अलीमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी सीट के प्र्रत्याशी अजीम अली ने कंकारी, कल्याणपुर, बसरिया, शाहपुर सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप काम होगा. किसी के बहकावे में जनता को आने की जरूरत नहीं है. विकास के लिए जनता मौका दें. श्री अली ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता सही प्रतिनिधि का चुनाव करें, ताकि सही लोग चुने जायेंगे, तभी क्षेत्र के जनता की भला होगी. जनसंपर्क में मुख्तार अहमद, मकसूद आलम, गुलाम मुस्तफा, रमेश प्रसाद, एनामुल हक, गब्बार कुरैशी, टिंकू कुरैशी, सिकंदर पासवान सहित कई लोग शामिल थे.