योजनाबद्ध तरीके से होगा विकास : चिंता
योजनाबद्ध तरीके से होगा विकास : चिंता फोटो-1 डालपीएच-13कैप्सन-रोड शो में चिंता देवी व अन्यसतबरवा(पलामू). सतबरवा जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी चिंता देवी ने मंगलवार को रोड शो किया. इस दौरान सतबरवा के अंसार मुहल्ला, पुराना बस स्टैंड, रामघाट, महावीर चौक, मसजीद मुहल्ला, मेलाटांड़ आदि जगहों पर रोड शो के माध्यम से लोगों से बल्लेबाज […]
योजनाबद्ध तरीके से होगा विकास : चिंता फोटो-1 डालपीएच-13कैप्सन-रोड शो में चिंता देवी व अन्यसतबरवा(पलामू). सतबरवा जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी चिंता देवी ने मंगलवार को रोड शो किया. इस दौरान सतबरवा के अंसार मुहल्ला, पुराना बस स्टैंड, रामघाट, महावीर चौक, मसजीद मुहल्ला, मेलाटांड़ आदि जगहों पर रोड शो के माध्यम से लोगों से बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की. प्रत्याशी चिंता देवी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से वह भलीभांति अवगत हैं. विकास के विजन को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनता के सहयोग व समर्थन से चुनाव जीतने के बाद योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास करेंगी और जनता को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेंगी. वैसे प्रचार के दौरान जो रुझान मिल रहा है, उसके मुताबिक क्षेत्र की जनता का समर्थन उनके साथ है. उन्होंने कहा कि उनके पति अवधेश सिंह चेरो पिछले कई वर्षों से राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. इसी का प्रतिफल उन्हें जनता के अपार समर्थन के रूप में मिल रहा है. मौके पर झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, डालटनगंज विधायक प्रतिनिधि राणाप्रताप कुशवाहा, मनिका विधायक प्रतिनिधि सुरेश साहु, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रसाद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रमजान खान, आजसू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार गोस्वामी, महेंद्र मांझी, अनुज चंद्रवंशी, जुमन मियां, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद मुतल्लीफ, सिकंदर भुइयां, जपन सिंह, मुखिया गिरिवर राम, सेवानिवृत्त शिक्षक करमचंद साहू, रामजीत मेहता, धनेश्वर राम, मनोज सिंह सहित कई लोग शामिल थे.