17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो जायेगा…24 घंटे से बिजली ठप, उपभोक्ता परेशान

फोटो जायेगा…24 घंटे से बिजली ठप, उपभोक्ता परेशानसोमवार की दोपहर तार गिरा था, मंगलवार दोपहर तक नहीं जोड़ा जा सकाउपभोक्ताअों में फ्रेंचाइजी के प्रति रोष, दी आंदोलन की चेतावनी1 एचडीएन 02- भाई बिगहा के रिहायशी इलाके में झूलता 11 हजार वोल्ट का तारहैदरनगर (पलामू). सोमवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया था. […]

फोटो जायेगा…24 घंटे से बिजली ठप, उपभोक्ता परेशानसोमवार की दोपहर तार गिरा था, मंगलवार दोपहर तक नहीं जोड़ा जा सकाउपभोक्ताअों में फ्रेंचाइजी के प्रति रोष, दी आंदोलन की चेतावनी1 एचडीएन 02- भाई बिगहा के रिहायशी इलाके में झूलता 11 हजार वोल्ट का तारहैदरनगर (पलामू). सोमवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया था. लेकिन तार को 24 घंटे बाद भी जोड़ा नहीं जा सका. इस कारण प्रखंड क्षेत्र में विद्युतापूर्ति ठप है. लगातार बिजली गुल रहने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पेयजल का भी संकट उत्पन्न हो गया है. मालूम हो कि 11 हजार लाइन को दुरुस्त रखने की जवाबदेही फ्रेंचाइजी को दे दी गयी है. फ्रेंचाइजी ने ग्रामीण इलाके के अयोग्य युवकों को मिस्त्री व लाइन मैन के रूप में कम मानदेय पर रख लिया है. यही वजह है कि जबसे हैदरनगर की विद्युत व्यवस्था फ्रेंचाइजी के हाथ में गयी है. तब से विद्युतापूर्ति की स्थिति चरमरा गयी है. उपभोक्ताओं में व्यवस्था को लेकर काफी रोष है. उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर दिसंबर में व्यवस्था नहीं सुधरी, तो फ्रेंचाइजी को हटाने के लिए आंदोलन किया जायेगा. नंदलाल प्रसाद, कौशल किशोर, रॉबिन, जाफर हवारी, सेराज खां आदि उपभोक्ताअों ने बताया कि 15 दिसंबर तक व्यवस्था नहीं सुधरी, तो फ्रेंचाइजी के खिलाफ विद्युत बोर्ड के चेयरमैन व जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक विद्युतापूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी.जर्जर तार नहीं जोड़ने दियाउधर, प्रखंड के बल्ली बिगहा गांव के ग्रामीण आये दिन तार गिरने से होनेवाली क्षति से परेशान हैं. ग्रामीणों ने तार जोड़ने पहुंचे लाइनमैन को तार नहीं जोड़ने दिया. उनकी मांग है कि जबतक विभाग नया तार नहीं लगायेगा, वह तार को जोड़ने नहीं देंगे.तार हो चुके हैं जर्जर देवरी विद्युत सब स्टेशन से हैदरनगर 11 हजार विद्युत लाइन का तार जर्जर हो चुका है. यही स्थिति रिहायशी इलाके में भी है. जर्जर तार बदलने व मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अभियंताओं को पत्र दिया है. विभाग ने चार माह पूर्व तार बदलने का काम भी कराया था. मगर तार कहां गये, इसका पता नहीं है. आज भी देवरी से हैदरनगर विद्युत लाइन का तार जर्जर है. आये दिन तार टूट कर गिरने से खेत-खलिहानों में फसल नष्ट हो जाती है. भाई बिगहा व हैदरनगर बाजार क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट का तार तो बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहा है. तार इतना नीचे झूल रहा है कि थोड़ी असावधानी से किसी की जान जा सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel