इंग्लैंड ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पाक का सूपड़ा साफ किया

इंग्लैंड ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पाक का सूपड़ा साफ किया एजेंसियां, शारजाहतेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के बेहतरीन आखिरी ओवर के दम पर इंग्लैंड ने तीसरा और आखिरी टी-20 क्रिकेट मैच सुपर ओवर में जीत कर पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया. वोक्स ने आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

इंग्लैंड ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पाक का सूपड़ा साफ किया एजेंसियां, शारजाहतेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के बेहतरीन आखिरी ओवर के दम पर इंग्लैंड ने तीसरा और आखिरी टी-20 क्रिकेट मैच सुपर ओवर में जीत कर पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया. वोक्स ने आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर सात रन दिये, लेकिन आखिरी गेंद पर मैच टाई कराने में कामयाब रहे. पाकिस्तान 155 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका. क्रिस जोर्डन के सुपर ओवर में पाकिस्तान तीन रन ही बना सका. इंग्लैंड ने सिर्फ चार गेंद में लक्ष्य हासिल करके सीरीज जीत ली. इस जीत से इंग्लैंड टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया, जबकि पाकिस्तान दूसरे से छठे स्थान पर खिसक गया. इंग्लैंड ने पहला मैच 14 रन से और दूसरा तीन रन से जीता था. इससे पहले पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 54 गेंद में 75 रन बनाये. उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ छठे विकेट के लिए 38 गेंद में 63 रन भी जोड़े. दोनों उस समय क्रीज पर आये थे, जब पाकिस्तान के पांच विकेट 65 रन पर गिर चुके थे. मलिक ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये. टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुननेवाले इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस ने 46 और वोक्स ने 37 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version