विकास की गति तेज होगी : कमलेश कुमार
विकास की गति तेज होगी : कमलेश कुमार फोटो-1 डालपीएच-14कैप्सन-जनसंपर्क करते प्रत्याशी व अन्यसतबरवा(पलामू). प्रखंड के सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमलेश कुमार ने सघन जनसंपर्क किया. लोगों से टेलीविजन छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में उनकी पत्नी मुखिया रीना साहु ने क्षेत्र के विकास के लिए कई […]
विकास की गति तेज होगी : कमलेश कुमार फोटो-1 डालपीएच-14कैप्सन-जनसंपर्क करते प्रत्याशी व अन्यसतबरवा(पलामू). प्रखंड के सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमलेश कुमार ने सघन जनसंपर्क किया. लोगों से टेलीविजन छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में उनकी पत्नी मुखिया रीना साहु ने क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य किये हैं. जो कार्य अधूरा रह गया है, उसे पूरा करने के लिए जनता के समर्थन की जरूरत है. जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद विकास की गति को तेज करेंगे. क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य किया जायेगा. मौके पर पप्पू प्रसाद, मोहम्मद रशीद, आनंद प्रसाद, विनोद मांझी, छोटेलाल प्रसाद, राजेश प्रसाद, पंकज प्रसाद, अहमद मियां, पंकज बैठा, सुनील कुमार, संदीप बैठा आदि शामिल थे.
