profilePicture

मोटरसाइकिल लूट के आरोपी को जेल

मोटरसाइकिल लूट के आरोपी को जेल हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज थाना में बिहार के देव मेला से लूटी गयी मोटरसाइकिल को हरिहरगंज थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने गूप्त सूचना के आधार पर एनएच-98 के सेमरबार मोड़ के पास हीरोहोंडा मोटरसाइकिल पैशन प्रो (बीआर-02ए-6483) के साथ मोटरसाइकिल लूटेरा पप्पू मेहता को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

मोटरसाइकिल लूट के आरोपी को जेल हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज थाना में बिहार के देव मेला से लूटी गयी मोटरसाइकिल को हरिहरगंज थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने गूप्त सूचना के आधार पर एनएच-98 के सेमरबार मोड़ के पास हीरोहोंडा मोटरसाइकिल पैशन प्रो (बीआर-02ए-6483) के साथ मोटरसाइकिल लूटेरा पप्पू मेहता को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया, जिसकी जानकारी छतरपुर डीएसपी संजय कुमार व हरिहरगंज थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. जानकारी के अनुसार चोरी की मोटरसाइकिल बिहार के कुरमाव निवासी नरेश चौधरी की थी. नरेश चौधरी की पत्नी बिहार पुलिस में देव मेला में ड्यूटी पर तैनात थी. नरेश चौधरी अपने पत्नी मिलने मेला में गये थे, इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. मोटरसाइकिल लुटेरा सेमरबार में मोटरसाइकिल को बिक्री करने के लिए लाया था, इसी दौरान पुलिस को गुप्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे धरदबोचा. वहीं पुलिस के समक्ष पप्पू ने लूट में शामिल सुमंत कुमार व धीरज कुमार को भी लूट में शामिल होने की बात कही.गोली चालन मामले में छह को जेलहरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने सोमवार को खडगपुर में गोली चालन मामले के छह आरोपियों को मंगलवार की सुबह पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल भेजे जाने वालों में सत्येंद्र मेहता, रविरंजन मेहता, राजेंद्र मेहता, गुड्डू मेहता, शशि मेहता, अभय मेहता शामिल है.

Next Article

Exit mobile version