मॉडलों में बच्चों की दिखी प्रतिभा
मॉडलों में बच्चों की दिखी प्रतिभा1 चांद 1, 2 व 3 : बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल. मॉडलों का अवलोकन करते लोग.ग्रीन फील्ड एकेडमी में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी चंदवा. बुध बाजार स्थित ग्रीन फील्ड एकेडमी में मंगलवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसमें एलकेजी से लेकर सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं ने […]
मॉडलों में बच्चों की दिखी प्रतिभा1 चांद 1, 2 व 3 : बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल. मॉडलों का अवलोकन करते लोग.ग्रीन फील्ड एकेडमी में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी चंदवा. बुध बाजार स्थित ग्रीन फील्ड एकेडमी में मंगलवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसमें एलकेजी से लेकर सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रदर्शनी में काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. सबों ने बच्चों के प्रदर्श की सराहना की. पांचवीं के छात्र हिमांशु कुमार ने हाइड्रोलिक सिस्टम पर लकड़ी की जेसीबी मशीन बनायी थी. इसकी खूब तारीफ हुई. वहीं पांचवीं के ही पीयूष चौबे ने रोबोट बना कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कई बच्चों ने साइंस व मैथ पर आधारित मॉडल बनाये. प्रिंसिपल आनंदी सोरेन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा विकसित करना है. इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है. आनेवाले दिनों में ऐसे कई आयोजन किये जायेंगे. शिक्षक अरविंद सिंह के अलावे रवि केशव, अलेक्स, जॉन बास्को, सुमन, शिखा, सुनीता, वर्षा समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम की तैयारी में बच्चों के साथ बड़ी मेहनत की.