कार्यालय खुला, जनसंपर्क अभियान तेज
कार्यालय खुला, जनसंपर्क अभियान तेज 1 चांद 5 : मुखिया प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन करते राजेंद्र पाठक. बारियातू. बारियातू पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नोरी देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को राजेंद्र पाठक ने किया. मौके पर समर्थकों ने नोरी देवी के पक्ष में मतदान की अपील की. इस अवसर पर सांवर लाल […]
कार्यालय खुला, जनसंपर्क अभियान तेज 1 चांद 5 : मुखिया प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन करते राजेंद्र पाठक. बारियातू. बारियातू पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नोरी देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को राजेंद्र पाठक ने किया. मौके पर समर्थकों ने नोरी देवी के पक्ष में मतदान की अपील की. इस अवसर पर सांवर लाल शर्मा, नेता उरांव, राजेंद्र सिन्हा, जनार्दन प्रसाद, मो मोइन, लक्ष्मण ठाकुर, टिकेश्वर राम, कुंवर प्रसाद, भरत उरांव समेत कई लोग मौजूद थे. उधर, टोंटी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मोहन उरांव के चुनाव कार्यालय का उदघाटन तुलसी यादव ने किया. मौके पर मोहन उरांव ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इधर, गोनिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी सुचिता कुमारी ने मंगलवार को गड़गोमा, बिरबीर, चुम्बा, रोहे समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उनके साथ रामलाल उरांव, करम भगत, मीना देवी, सुरजी देवी समेत कई लोग शामिल थे. वहीं अमरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र उरांव ने पंचायत का दौरा किया. मोहन चौक पर सभा कर लोगों से विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट मांगा. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.