पेट्रोलिंग मजस्ट्रिेट की भूमिका अहम : महावर
पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भूमिका अहम : महावर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गयाफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मंगलवार को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. टाउन हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. चुनाव कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीइओ रतन कुमार महावर ने तृतीय […]
पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भूमिका अहम : महावर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गयाफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मंगलवार को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. टाउन हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. चुनाव कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीइओ रतन कुमार महावर ने तृतीय चरण के चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को कई तकनीकी जानकारी दी. उनके कर्तब्य व दायित्व के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि चुनाव में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. निष्पक्ष व त्रुटिरहित मतदान संपन्न कराने में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी व मतदानदल के बीच एक कड़ी के रूप में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट काम करते हैं. उन्हें तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी रखने की जरूरत है, ताकि चुनाव में काम आ सके. जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने प्रशिक्षण के क्रम में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को कई टिप्स दिये. बताया गया कि पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट अपने प्रभार के अधीन मतदान केंद्र के मतदान दल के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर काम करें. मतदान दल के सदस्यों से समन्वय बनाकर काम करने से ही सफलता मिलेगी. पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट का मतदान के दिन क्या काम है और उसे सहज तरीके से कैसे पूरा किया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया.