स्वीट्स प्रतष्ठिान का उदघाटन

स्वीट्स प्रतिष्ठान का उदघाटनजीडब्ल्यूपीएच 23-उदघाटन करते थाना प्रभारी गढ़वा. धुरकी बस स्टैंड के पास मां वैष्णव स्वीट्स प्रतिष्ठान का उदघाटन मंगलवार को किया गया. थाना प्रभारी विमल किंडो ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर इसका उदघाटन किया. इस मौके पर थाना प्रभारी श्री किंडो ने कहा कि धुरकी में इस प्रकार के प्रतिष्ठान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:57 PM

स्वीट्स प्रतिष्ठान का उदघाटनजीडब्ल्यूपीएच 23-उदघाटन करते थाना प्रभारी गढ़वा. धुरकी बस स्टैंड के पास मां वैष्णव स्वीट्स प्रतिष्ठान का उदघाटन मंगलवार को किया गया. थाना प्रभारी विमल किंडो ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर इसका उदघाटन किया. इस मौके पर थाना प्रभारी श्री किंडो ने कहा कि धुरकी में इस प्रकार के प्रतिष्ठान की जरूरत थी. अब इस जरूरत को पूरा किया जा सकेगा. इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर चंदन कु मार सोनी ने कहा कि हमारे प्रतिष्ठान में अच्छे एवं शुद्ध मिठाई उचित मूल्य पर मिलेंगे. उसका लक्ष्य ग्राहक को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करना है. इस मौके पर एएसआई सत्यनारायण सिंह, उमेश मांझी, शुभम साहनी, दीपक सिंह, मधुसूदन सोनी, उज्जवल सोनी, अमित कश्यप, माया देवी, अमित सोनी, सरस्वती कुं वर, दरोगा गोस्वामी, अमित गोस्वामी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version