साजिश के तहत किया जा रहा बदनाम : प्रभुनाथ
साजिश के तहत किया जा रहा बदनाम : प्रभुनाथविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद् सदस्य प्रभुनाथ दुबे ने कहा कि विरोधियों द्वारा साजिश के तहत मुझपर झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि प्रभुनाथ दुबे इस बार पंजरीकला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे है. पिछले दिनों इनके समर्थकों पर वर्तमान […]
साजिश के तहत किया जा रहा बदनाम : प्रभुनाथविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद् सदस्य प्रभुनाथ दुबे ने कहा कि विरोधियों द्वारा साजिश के तहत मुझपर झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि प्रभुनाथ दुबे इस बार पंजरीकला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे है. पिछले दिनों इनके समर्थकों पर वर्तमान मुखिया प्रमोदा देवी के समर्थकों को मारने का आरोप लगा था. इसी के परिपेक्ष में प्रभुनाथ दुबे आज अपना पक्ष रख रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से मैं जिला परिषद का सदस्य हूं. पूरा क्षेत्र मुझे जानता है आज तक मैंने किसी को उंगली भी नहीं दिखायी है. लेकिन साजिश के तहत विरोधियों द्वारा मुझे बदनाम किया जा रहा है. लेकिन जनता विरोधियों के सारी साजिश से अवगत हो चुकी है. झूठे आरोप लगाने वालों को जनता इस बार नकार देगी. ऋृशिकेष ने चलाया जागरूकता अभियानफोटो: कैप्सन– समाजसेवी ऋृशिकेष दुबेप्रतिनिधि: बिश्रामपुर: पलामू:युवा समाजसेवी ऋृशिकेष दुबे ने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दूसरे चरण में श्री दुबे कई गांवो में जाकर नुक्कड़ सभाएँ की. सभा में उन्होंने मतदाताओं से स्वच्छ छवि का प्रतिनिधि चुनने का आहवाहन किया. ऋृशिकेष दुबे ने कहा कि मतदाता अपने मत का सदुपयोग करें. किसी भी लालच व दबाव में गलत व्यक्ति के पक्ष में मतदान नही करें. आने वाले पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण की नींव रखे. जात–पात, धर्म–संप्रदाय व भाई–भतिजावाद से उपर उठकर पंचायत के सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करें.
