इलाके की तसवीर बदलेंगे : किरण
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र प्रत्याशी के किरण शुक्ला ने जिप क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. श्रीमती शुक्ला मंगलवार को सुदना पूर्वी के इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोगों […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र प्रत्याशी के किरण शुक्ला ने जिप क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. श्रीमती शुक्ला मंगलवार को सुदना पूर्वी के इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है.
श्रीमती शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता के साथ मिलकर इलाके की तसवीर व तकदीर बदलेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. गरीब, जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया. जनता ने बदलाव के संकेत दे दिये है. जनता ने मौका दिया, तो मॉडल क्षेत्र बनायेंगे.
जनसंपर्क में जंतू राम, दुदून राम, संजय सिंह, विनोद सिंह, विजय राम, अरुण राम, दिलबहार मिश्र, उष्मान अंसारी, कमेश राम, उपेंद्र, मनोज राम, प्रदीप सिंह, श्वेता देवी, सरेाज देवी, बिंदू देवी, बुधनी कुंवर, चंदा देवी, सोनाल कुमार, कुणाल कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, नवीन शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, चंद्रमणि पांडेय, पप्पू तिवारी, राकेश चौबे, नवीन पांडेय, मुकुल पांडेय सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.