विकास के लिए सोचें जनता : गुड्डा सिंह

विकास के लिए सोचें जनता : गुड्डा सिंह फोटो 2डालपीएच 16कैप्सन: जिप प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ गुडडा सिंह सभा में बोलते व अन्यमेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर जनता क्षेत्र की बदहाली के बारे में जनता सोचें. चुनाव में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:14 PM

विकास के लिए सोचें जनता : गुड्डा सिंह फोटो 2डालपीएच 16कैप्सन: जिप प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ गुडडा सिंह सभा में बोलते व अन्यमेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर जनता क्षेत्र की बदहाली के बारे में जनता सोचें. चुनाव में कई वादे व घोषणाएं होती रही है, लेकिन जनहित व क्षेत्र के लिए कितना काम हुआ. जनता को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता मौका दिया, तो ईमानदारी के साथ विकास की परिभाषा गढ़ कर दिखायेंगे. श्री सिंह पाठक पगार में नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए क्षेत्र कोई नया नहीं है. इस मिट्टी में पले बढ़े हैं. राजनीतिक विरासत में मिली है. राजनीति सिखने के लिए चुनाव मैदान में नहीं आया हूं. उन्होंने कहा कि विकास का विजन है. किसानों, गरीबों, मजदूरों के हित में काम होगा. श्री सिंह ने कहा कि मतदान के दिन किसी के बहकावे में जनता को आने की जरूरत नही है. उन्होंने लेटर बॉक्स छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील आम मतदाताओं से की. मौके पर नरेंद्र सिंह, रंजन सिंह, रामजीत प्रजापति, राजीव सिंह, सुखाडी राम, पंकज पासवान, मोहम्मद अनवर, बबलू सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version