मारपीट में युवक की मौत

मारपीट में युवक की मौतलातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित टेंपो स्टैंड में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया. जानकारी के अनुसार विकास यादव नामक टेंपो चालक टेंपो स्टैंड के पास शौच कर रह था. इसी दौरान वहां डुरुआ ग्राम निवासी सोहराई भुइयां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:14 PM

मारपीट में युवक की मौतलातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित टेंपो स्टैंड में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया. जानकारी के अनुसार विकास यादव नामक टेंपो चालक टेंपो स्टैंड के पास शौच कर रह था. इसी दौरान वहां डुरुआ ग्राम निवासी सोहराई भुइयां (25 वर्ष) एवं मुकेश राम (22 वर्ष) पहुंचे व विकास यादव को वहां शौच करने से मना किया. उसे अपशब्द भी कहे. गुस्से में विकास ने सोहराई भुइयां के शरीर के अंदरूनी हिस्से में पैर से मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि मारपीट में मुकेश राम घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. लातेहार थाना में दोनों पक्षों की अोर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.