जिप प्रत्याशी बिहारी ने मांगा समर्थन
जिप प्रत्याशी बिहारी ने मांगा समर्थनबालूमाथ 03, बिहारी यादव के रैली में शामिल समर्थकबालूमाथ. बालूमाथ पूर्वी जिप प्रत्याशी बिहारी यादव ने बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. बसिया, पिंडारकोम, भगेया, मुरपा, गणेशपुर, मारंगलोइया, आरा, चमातु व सेरेगाड़ा का भ्रमण किया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव जीता, तो क्षेत्र […]
जिप प्रत्याशी बिहारी ने मांगा समर्थनबालूमाथ 03, बिहारी यादव के रैली में शामिल समर्थकबालूमाथ. बालूमाथ पूर्वी जिप प्रत्याशी बिहारी यादव ने बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. बसिया, पिंडारकोम, भगेया, मुरपा, गणेशपुर, मारंगलोइया, आरा, चमातु व सेरेगाड़ा का भ्रमण किया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव जीता, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. जुलूस में दयाल यादव, कुलदीप यादव, चुरामन साव, मो कमरूल, ज्ञानी पांडे, सुरेश यादव, शेखर यादव, मो जमाल, दिनेश महतो, कर्मदेव उरांव, राजू वर्मन, भूपेंद्र यादव, खुशियाल साव, रमेश उरांव, सुरेश राम, दारा सिंह, मिथलेश सिंह, बबलू उरांव, पिंटू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.