पुतुल ने किया क्षेत्र के कायाकल्प का वादा

पुतुल ने किया क्षेत्र के कायाकल्प का वादाबालूमाथ–02, पुतुल देवी के रैली में शामिल समर्थकबालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी जिप पद की प्रत्याशी पुतुल देवी ने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. जुलूस में पुतुल देवी ने बालूमाथ, झाबर, सुइयाटोला, चेताग, मासियातु, रजवार, बालू, ओल्हेपाठ, कलकलिया समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:44 PM

पुतुल ने किया क्षेत्र के कायाकल्प का वादाबालूमाथ–02, पुतुल देवी के रैली में शामिल समर्थकबालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी जिप पद की प्रत्याशी पुतुल देवी ने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. जुलूस में पुतुल देवी ने बालूमाथ, झाबर, सुइयाटोला, चेताग, मासियातु, रजवार, बालू, ओल्हेपाठ, कलकलिया समेत दर्जनों टोलों-मुहल्लों का भ्रमण किया. कहा कि चुनाव जीती, तो इस पिछड़े इलाके का कायाकल्प कर दूंगी. जुलूस में मो एहसान, शहनवाज, राजदेव भगत, मो मीनू, कमलेश सिंह, कृष्णा यादव, जीतू उरांव, सुनील उरांव, जयराम उरांव समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version