शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की मट्टिी आज सौंपी जायेगी पत्नी को

शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की मिट्टी आज सौंपी जायेगी पत्नी को – मुख्यमंत्री रघुवर दास पवित्र मिट्टी से भरा कलश सौंपेंगे बलमदीना एक्का को – सुबह सात बजे अलबर्ट एक्का चौक से रवाना होगा रथ – कई जगहों पर लोग देेंगे श्रद्धांजलि – जारी गांव में शहीद अलबर्ट एक्का के पुराने घर में बनेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:32 PM

शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की मिट्टी आज सौंपी जायेगी पत्नी को – मुख्यमंत्री रघुवर दास पवित्र मिट्टी से भरा कलश सौंपेंगे बलमदीना एक्का को – सुबह सात बजे अलबर्ट एक्का चौक से रवाना होगा रथ – कई जगहों पर लोग देेंगे श्रद्धांजलि – जारी गांव में शहीद अलबर्ट एक्का के पुराने घर में बनेगा स्मारक, सीएम रखेंगे आधारशिला वरीय संवाददातारांची : परमवीर शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी गुरुवार को उनकी पत्नी बलमदीना एक्का को सौंप दी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद गुमला के जारी गांव जायेंगे और अपने हाथों से मिट्टी से भरा कलश शहीद की पत्नी को सौंपेंगे़ साथ ही अलबर्ट एक्का के पुराने घर में स्मारक बनाने की आधारशिला भी रखेंगे. तीन दिसंबर को अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस है. इस मौके पर पूर्व सैनिकों की ओर से गुमला के जारी गांव में शहीद मेले का आयोजन किया जाता है. यह पहला मौका है, जब मेले का आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है और खुद मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होंगे. कई जगहों पर रुकेगा रथ भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सचिव अनिरुद्ध सिंह ने बताया : सुबह सात बजे सुसज्जित रथ में रख कर पवित्र मिट्टी को गुमला के लिए रवाना किया जायेगा. इससे पहले रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर शहीद को श्रद्धांजलि दी जायेगी. यहीं से रथ रवाना होगा. रथ नगड़ी, बेड़ो, भरनो, सिसई, नागफेनी, रायडीह, मंदारटोली, चैनपुर में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रुकेगा. लोग शहीद को श्रद्धांजलि देंगे. दिन के 11.30 बजे रथ जारी गांव पहुंच जायेगा. वहां स्टेज पर कलश को रखा जायेगा. स्थानीय लोग व सैनिक श्रद्धांजलि देंगे. दिन के 1.30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास शहीद की पत्नी बलमदीना एक्का को मंच पर बुला कर ससम्मान पवित्र मिट्टी सौंपेंगे. इसके पूर्व रथ का स्वागत स्थानीय लोक कलाकार गाजे-बाजे के साथ करेंगे. जुटेंगे अलबर्ट एक्का के सहयोगी भीइस दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध में अलबर्ट एक्का के साथ रहे 14 गार्ड्स के सेवानिवृत्त मेजर डीएन दास, कैप्टन एचएनपी सिंह, 14 गार्ड्स के सूबेदार रामचंद्र व अन्य साथी, पवित्र मिट्टी लानेवाले बीएसएफ के हवलदार जनार्दन कुमार और कई सैनिक व पूर्व सैनिक मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव के नेतृत्व में हो रहा है. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अलबर्ट एक्का के पुराने मकान में शहीद स्मारक बनाया जायेगा. इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. रथ का मिनट टू मिनटसमय®स्थानसुबह सात बजे®अलबर्ट एक्का चौक से प्रस्थान7.30 ®नगड़ी8.00®बेड़ो8.30®भरनो9.00®सिसई9.30®नागफेनी10.00®गुमला10.30®रायडीह10.45®मंदारटोली11.00®चैनपुर11.30®जारी

Next Article

Exit mobile version