आप समर्थन दें, हम पूर्ण विकास देंगे : विजय रविदास

आप समर्थन दें, हम पूर्ण विकास देंगे : विजय रविदासविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को विजय रविदास बघमनवा पंचायत के गौरा, घरटिया, चोरटिया सहित कइ गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिलकर विकास के नाम पर समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:48 PM

आप समर्थन दें, हम पूर्ण विकास देंगे : विजय रविदासविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को विजय रविदास बघमनवा पंचायत के गौरा, घरटिया, चोरटिया सहित कइ गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिलकर विकास के नाम पर समर्थन मांगते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विजय रविदास नें कहा कि गरीब का बेटा हूं. गरीबी में पला–बढ़ा हूं, इसलिए गरीबों का दर्द समझता हूं. समाज से उपेक्षित लोगों की आवाज बनूंगा. आप सिर्फ हमें समर्थन दें, हम आपको पूर्ण विकास देंगे. जनसंपर्क में ओमकार सिंह, युनूश खान, अरविंद पांडेय, लक्ष्मण राम, अशोक राम, मुंद्रिका यादव, भांकर चंद्रवंषी, संतोष पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे. सबको मिलेगा समान अधिकार : संजय सिंहविश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनेता संजय सिंह नें जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क के दौरान वे बुधवार को पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से मिले. उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर समर्थन मांगते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपिल की. संजय सिंह ने कहा कि पंचायत में लूट राज को खत्म करते हुए जनता का राज कायम करना मेरी प्राथमिकता है. समाज के दबे–कुचले लोगों को उनका हक व अधिकार दिलवाया जायेगा. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. सबको समान अधिकार दिया जायेगा. जनसंपर्क में संजय सिंह के साथ विपिन सिंह, बुचुन सिंह, आरके पांडेय, नरबदेष्वर सिंह, विष्णुदेव सिंह, जनार्दन सिंह, रामस्वरूप सिंह, राजेश साव सहित कई लोग भाामिल थे. छलने वालों को नकारेगी जनता : विनय दुबेविश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत वे बुधवार को सेमरी, पंजरी, अमवा, अंटरीया गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम श्री दुबे ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विनय दुबे ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से पंचायत में विकास रुका हुआ है. विकास के नाम पर लोगों को सिर्फ छला गया है. छलने वालों को जनता इस बार नकार देगी. उन्होंने कहा कि जनता ने अगर मौका दिया, तो पंजरी कला पंचायत को आदर्ष पंचायत बनाकर दिखाऊंगा. जनसंपर्क अभियान में विनय दुबे के साथ चंद्रमणि दुबे, विक्की दुबे, आलोक विश्वकर्मा, छठन साव, काली साव, लाला साव, ब्रह्मदेव दुबे, सच्चितानंद दुबे व युवा भाजपा नेता ऋशिकेष दुबे शामिल थे. पूर्ण विकास के लिए संकल्पित : सुमित्रा सिंहविश्रामपुर (पलामू). तोलरा पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही वरीय भाजपा नेत्री सुमित्रा सिंह नें जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को सुमित्रा सिंह कुड़ी व भांखा गांव में जाकर लोगों से मिली. उन्होंने ग्रामीणों से विकास के नाम पर समर्थन मांगा. सुमित्र सिंह नें कहा कि पंचायत का पूर्ण विकास हेतु कृत संकल्पित हूं. मेरा पहला प्रयास तोलरा पंचायत का विकास करना है. अन्य लोगों की तरह विकास के नाम पर राजनीति नहीं करूंगी, बल्कि विकास की नयी इबारत लिखूंगी. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर न्याय के साथ विकास करूंगी. अब बात सिर्फ विकास की : कामेश्वर चौधरीविश्रामपुर (पलामू). सिगसिगी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर चौधरी नें जनसंपर्क अभियान के तहत आज कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कामेश्वर चौधरी ने कहा कि मैं आरोप–प्रत्यारोप की बात नहीं करता, न ही जात–पात की बात करता हूं. मैं तो सिर्फ विकास की बात करता हूं. विकास के मुद्दे पर ही चुनाव में उतरा हूं. निर्णय जनता को लेना है कि उसे विकास चाहिए या फिर झूठे वादे.

Next Article

Exit mobile version