प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान पांडु(पलामू). जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश्वर शर्मा ने प्रखंड के पांडु, मदनपुर, कजरू खुर्द, हेसरा, मुसीखाप, कुसहा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे. […]
प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान पांडु(पलामू). जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश्वर शर्मा ने प्रखंड के पांडु, मदनपुर, कजरू खुर्द, हेसरा, मुसीखाप, कुसहा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे. जनता के आशीर्वाद चुनाव जीतने के बाद विकास की गति को तेज कर समस्याओं का समाधान करेंगे.सेवा ही लक्ष्य : प्रभुपांडु(पलामू). जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी प्रभु विश्वकर्मा ने जनसंपर्क कर लोगों से बोतल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना को लेकर वह चुनाव मैदान में है. जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो सेवक की तरह जनता की सेवा में लगे रहेंगे. उन्होंने ढांचाबार, डाला कला, डाला खुर्द, झरना कला आदि गांवों में जनसंपर्क किया.अनूप ने चलाया जनसंपर्क अभियानपांडु(पलामू). जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता ने तीसीबार, दरूआ, कुटमू, फुलिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बल्लेबाज छाप मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से समर्थन की अपील की. कहा कि खेतों में सिंचाई की व्यवस्था कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा अन्य बुनियादी समस्याओं का समाधान कर जनता को सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.मंजू ने मांगा वोटपांडु. डाला कला पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी ने जनसंपर्क कर हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए जनता एक बार उन्हें सेवा का अवसर दे. शिकायत का मौका नहीं देंगी. बल्कि जनता की सेवा में पूरी ईमानदारी के साथ लगी रहेंगी.समस्याओं का होगा समाधान : प्रियंकापांडु. पांडु पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रियंका कुमारी ने जनसंपर्क कर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनसेवा के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनता उन्हें अवसर देती है तो वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ काम करेंगी.