साड़ी के टेंडर में सात कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी
साड़ी के टेंडर में सात कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पीरांची . महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को दी जानेवाली साड़ी की निविदा में सात कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है. कंपनियों के तकनीकी आवेदन की जांच की जा रही है. निविदा समिति की तरफ से कंपनियों के वित्तीय और […]
साड़ी के टेंडर में सात कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पीरांची . महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को दी जानेवाली साड़ी की निविदा में सात कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है. कंपनियों के तकनीकी आवेदन की जांच की जा रही है. निविदा समिति की तरफ से कंपनियों के वित्तीय और तकनीकी आवेदन के आधार पर एल-1 कंपनी का चयन किया जायेगा. सरकार की तरफ से सहायिका और सेविका को दो-दो साड़ी देने का निर्णय लिया गया है.