ओके..सलन लुगुन बने एसबीआइ के शाखा प्रबंधक
अोके..सलन लुगुन बने एसबीआइ के शाखा प्रबंधकमोहम्मदगंज (पलामू). भारतीय स्टेट बैंक मोहम्मदगंज शाखा में नये प्रबंधक के रूप में सलन लुगुन ने योगदान दिया. पूर्व प्रबंधक केपी सिंह का तबादला पटना शाखा में होने के कारण पद खाली था. योगदान के बाद श्री लुगुन ने बताया कि ग्राहक सेवा को प्राथमिकता दी जायेगी. मौके पर […]
अोके..सलन लुगुन बने एसबीआइ के शाखा प्रबंधकमोहम्मदगंज (पलामू). भारतीय स्टेट बैंक मोहम्मदगंज शाखा में नये प्रबंधक के रूप में सलन लुगुन ने योगदान दिया. पूर्व प्रबंधक केपी सिंह का तबादला पटना शाखा में होने के कारण पद खाली था. योगदान के बाद श्री लुगुन ने बताया कि ग्राहक सेवा को प्राथमिकता दी जायेगी. मौके पर रवि कुमार, अमित कुमार, विजय, विगन, सुनेश्वर यादव, प्रवेश प्रसाद, शंकर राम आदि मौजूद थे.